वाराणसी
पैथोलॉजी संचालक के खाते से 89 हजार रुपये उड़ाए

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा बाजार में स्थित पैथोलॉजी सेंटर संचालक के खाते से साइबर ठगों ने 89 हजार रुपये साफ कर दिए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराया है।
पीड़ित सुरेश विश्वकर्मा, जो मिर्जापुर जिले के मझवा गांव के निवासी हैं, उन्होंने बताया कि उनका खाता चित्रसेनपुर गांव स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है। आरोप है कि ठगों ने 10 अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए रकम खाते से निकाल ली।
जैसे ही खाते से पैसे निकलने की जानकारी हुई, पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि पैसों की ट्रांजेक्शन छत्तीसगढ़ के जालबाड़ा क्षेत्र के एक खाते में हुई है। पुलिस ने साइबर ठगों तक पहुंचने के लिए टीम गठित कर दी है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।