वाराणसी
पेड़ से लटका मिला ऑटो चालक का शव, शिवपुर में अध्यापक ने दी जान
वाराणसी। जिले में एक ही दिन के भीतर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई। एक मामले में घर से कुछ दूरी पर पेड़ से ऑटो चालक का शव लटका मिला, जबकि दूसरे मामले में बंद कमरे के भीतर पंखे की कुंडी से गणित के अध्यापक का शव फंदे पर लटका पाया गया।
बता दें कि, चोलापुर थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी ऑटो चालक मनीष (25) का शव घर से करीब 200 मीटर दूर शीशम के पेड़ पर फंदे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को संरक्षण में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक मनीष दो भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। बताया गया कि वह रात में घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटका देखा, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। मनीष की मां दुर्गा समेत परिवार का रो-रोकर बुरा हाल रहा। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।
उधर, शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार स्थित एक मकान में अध्यापक सुरेश तिवारी (40) ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस के अनुसार मौत की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। बताया गया कि सुरेश तिवारी महादेव डिग्री कॉलेज बरियासनपुर में गणित के शिक्षक थे और मकान में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी सरोज पांडेय सात साल की बच्ची को लेकर अलग रहती हैं और मायके में रहती हैं।
कुछ ही दूरी पर सुरेश के पिता ओमप्रकाश तिवारी और छोटा भाई संतोष तिवारी रहते हैं। ओमप्रकाश ने संतोष से कहा कि दो दिन से सुरेश से बातचीत नहीं हुई है और फोन भी नहीं लग रहा है। इस पर संतोष कमरे पर पहुंचा तो अंदर से कमरा बंद मिला। कई बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां पंखे की कुंडी में फंदे के सहारे सुरेश तिवारी लटके मिले। शिवपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि कमरे से दुर्गंध उठ रही थी। पुलिस ने शव को संरक्षण में ले लिया है।
