चन्दौली
पूर्व सांसद और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने किया बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा

चंदौली। डीडीयू नगर पड़ाव स्थित इस समय गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे घाट किनारे रहने वाले क्षेत्र के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। इसका सुध लेने वाला अब तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं दिख रहा है।
ऐसे में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, भिसौड़ी ग्राम प्रधान महेंद्र यादव, समीर खान, रिंकू, इमरान, नन्हे खान, साजिद अंसारी के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शमीम सिद्दीकी और उनके बेटे शादाब सिद्दीकी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का विशेष दौरा कर क्षेत्रीय लोगों का हाल-चाल जाना और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
लोगों में यह विश्वास है कि जब भी बाढ़ आती है, हमारे क्षेत्रीय नेता शमीम सिद्दीकी हर संभव मदद करते आए हैं और इस बार भी अगर ऐसा कुछ हुआ तो निश्चित ही नेताजी मदद करेंगे। इसी के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शमीम सिद्दीकी ने बताया कि आज हमने धनपुरा और माहौजी गांव का भी दौरा किया है। अब तक हम गंगा के तटवर्ती क्षेत्र कुंडा, बहादुरपुर और सूजाबाद तक का दौरा कर चुके हैं। अभी और भी क्षेत्रों का दौरा करना बाकी है।
उन्होंने कहा कि मैं यहां की जनता को बाढ़ से बिल्कुल भी परेशान नहीं होने दूंगा, क्योंकि यह जनता मेरे लिए परिवार की तरह है। इसमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। गंगा के किनारे फ्रंट लाइन पर झोपड़ी या टूटा-फूटा आशियाना बनाकर अति गरीब लोग निवास करते हैं, जिनका कोई खास व्यवसाय नहीं है। ये लोग प्रतिदिन कमाते और खाते हैं। ऐसे में बाढ़ आने पर सबसे अधिक नुकसान इन्हीं का होता है, जिसका मुझे बहुत दुख है। इसी के साथ पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया।