Connect with us

अपराध

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ सुनवाई जारी

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत में लंबित चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में आरोपित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ शनिवार को भी सुनवाई हुई। इस दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ताराचंद ने अपना बहस पूरा कर लिया, जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस अभी जारी है। जिसके बाद अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 मई नियत कर दी।

बतादें कि लहुराबीर क्षेत्र में तीन अगस्त 1991 को अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में मुख्तार अंसारी की ओर से उनके अधिवक्ता ताराचंद व श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा बहस की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को प्रयागराज जनपद से आए मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद ने अपनी बहस पूरी किया। जबकि बचाव पक्ष के स्थानीय अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस जारी है। उधर सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी भी बांदा जेल से जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग पेश होकर बहस को सुन रहे थे और बीच-बीच में अपनी बात न्यायालय व अपने अधिवक्ता के समक्ष रख रहे थे। वहीं सुनवाई के दौरान अदालत में वादी पक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह के साथ एडीजीसी विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa