वाराणसी
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रासपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल के जन्मदिन काटा केक

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
Varanasi: सपा प्रमुख नेता विरोधी दल विधान सभा व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय समता पार्टी संस्थापक शशी प्रताप सिंह के आवास पर 1:00 बजे पहुंचे पहुंचने के बाद रासपा कार्यकर्ताओं की तरफ़ से जोरदार स्वागत किया गया बाबा भोलेनाथ की फ़ोटो भेंट किया गया शशिप्रताप सिंह के परिवार कि तरफ से दोस्ती का मिशाल कृष्ण और अर्जुन की स्मृति चिन्ह भेंट कर रासपा संस्थापक व सपा प्रमुख को जनमानस हित हेतु साथ में आगे बड़ने का संकेत दिया। वही पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सर्व समाज समाजवादी पार्टी के साथ होने का संकेत देते हुए रासपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल के जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साथ में केक काटकर मनाया।।
संस्थापक शशिप्रताप सिंह ने कहा मित्रता के साथ साथ राजनीतिक विचारधारा भी रासपा सपा की एक है जिस विचारधारा को हम साथ मिलकर जन जन तक पहुचाएंगे। लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे नगर निगम में सपा मेयर प्रत्याशी को जीताकर परचम लहरायेगे 27 साल की पुरानी इमारत गिराकर समाजवादी किला बनायेंगे भाजपा की ठगवाजी से जनता को बचायेंगे जल्द ही संविधान बचाओ यात्रा की शुभारंभ भी किया जाएगा।
ओमप्रकाश राजभर की मांग गाजीपुर जिला का नाम बदलने के सवाल पर शशिप्रताप ने कहा कि सबसे पहले ओपी राजभर का नाम बदलकर झूठा राजभर रखना चाहिये
स्वागत करने वालों में सर्वश्री शशी प्रताप सिंह जी संस्थापक, वंदना सिंह जी अध्यक्ष महिला मंच, प्रकाश जायसवाल राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता, राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय सलाहकार, राम वचन यादव प्रदेश अध्यक्ष,कैप्टन राजकुमार अध्यक्ष,रेखा सिंह, दीपा सिंह, सुमन सिंह,जय नाथ यादव, राम प्रकाश यादव,गुलाब राजभर,जितेंद्र पटेल,धनराज पटेल,रवि कपूर,संतोष कपूर,नेहरू राजभर,हिर्दय राजभर,राज बहादुर पटेल,प्रेमनाथ सिंह,दिनेश पटेल,अरविंद सिंह,सुजीत यादव,वरुण सिंह,मृत्युंजय सिंह,
संजय कुमार,अजय मिश्रा,केसव सिंह,सूरज यादव,विजय सोनकर,सुनील प्रजापति,रमेश राजभर,दिलीप श्रीवास्तव,सूजीत गुप्ता,विजेंद्र पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।