वाराणसी
पूर्वांचल के सबसे बड़े बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम घोषित

वाराणसी। पूर्वांचल के सबसे बड़े बार दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम गहमागहमी के बीच रविवार देर शाम घोषित किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सेंट्रल बार एसोसिएशन हॉल में एल्डर समिति द्वारा घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर 2191 मत पाकर मुरलीधर सिंह निर्वाचित घोषित किए गए जबकि 1337 मत पाकर महामंत्री पद पर सुरेंद्र पांडे ने अपना परचम लहराया वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राजेंद्र पाठक ने जीत हासिल की, कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल व संयुक्त मंत्री प्रशासन के पद पर कल्पना पटेल पुस्तकालय के पद पर सुनंदा सहाय आय व्यय निरीक्षक के पद पर संजीव श्रीवास्तव ने विजय हासिल की तथा प्रबंध समिति 15 वर्ष से कम के 6 पदों प्रथम शशिकांत 2663, संजय पटेल 2438, डॉक्टर अविनाश कुमार यादव 2358, रामेंद्र नारायण मिश्र बंटी 2319, अभिषेक कुमार द्विवेदी 2310, व उमेश कुमार मिश्रा 2299 मत पाकर निर्वाचित घोषित किए गए।
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद वरिष्ठ समिति की ओर से विजई सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए गए वहीं सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से सभी पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।