पूर्वांचल
पुलिस महानिदेशक द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध के सम्बन्ध में दिये दिशा-निर्देश
लखनऊ| मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 स्तर से समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण को त्योहारों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध / सुरक्षा व्यवस्था हेतु समय-समय पर दिये गये निर्देशों का प्रभावी अनुपालन कराते हुये उक्त के क्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्यवाही के पुनः दिशा निर्देश दिये गये –
समस्त पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिये गये निर्देशों का प्रभावी अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। • सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाय तथा सोशल मीडिया के
विभिन्न माध्यमों जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भ्रामक / आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर विधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी खण्डन किया जाये।
• संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट, मोबाइल पेट्रोलिंग व पैदल गश्त की प्रभावी व्यवस्था की जाये।
समस्त आयोजनों/ कार्यक्रमों में योजनाबद्ध रूप से सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था एवं यातायात प्रबन्ध किया जाय तथा सादे वस्त्रों में भी पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूिटी लगायी जाये।
• छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए समुचित एवं त्वरित रिस्पांस किया
जाये।
2
• संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी पुलिस प्रबन्ध के साथ सर्तक दृष्टि रखी जाये तथा इन क्षेत्रों में एण्टी सेबोटाज चेक एक्सेस कन्ट्रोल तथा क्यू०आर०टी० का व्यवस्थापन किया जाये तथा सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय करते हुये ड्रोन कैमरे से भी चेकिंग करायी जाय।
थानावार एवं आसूचना के आधार पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। तदनुसार आवश्यकता पड़ने पर निरोधात्मक / वैधानिक कार्यवाही की जाये।
सम्रान्त नागरिकों, शान्ति समितियों के सदस्यों का सक्रिय सहयोग लिया जाय।
