मऊ
पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
मऊ। बुधवार को जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने क्षेत्र में गश्त और चेकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी के पास कुछ वांछित अपराधी मौजूद हैं।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मु.अ.सं. 02/25 धारा 137(2), 87, 61(2), 351(2), 352, 142 बीएनएस के तहत वांछित सुनील रोहित उर्फ कार्तिक कुमार और उर्मिला देवी, निवासी खिरखाड, थाना रानीपुर, जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया।इसी क्रम में, थाना दोहरीघाट पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त मन्नु चौहान, निवासी तारमपुर, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
Continue Reading