गाजीपुर
पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में यातायात माह के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान अमारी गेट सहित क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों पर एक साथ शुरू किया गया, जिसमें दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहन तक को रोककर आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। सुबह-सुबह शुरू हुए इस विशेष अभियान में पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रही और बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, कागज़ातों की कमी तथा ओवरलोडिंग जैसे नियमों को सख्ती से परखा गया।

अमारी गेट, मुख्य बाज़ार चौराहा और अन्य कई मार्गों पर सैकड़ों वाहनों को रोककर उनका निरीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभियान के दौरान वाहन चालकों को पहले जागरूक किया गया, फिर नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। समाचार लिखे जाने तक कुल लगभग 10 गाड़ियां सीज गई जिसमें दो टेंपो एक चारपहिया और 38 छोटी-बड़ी गाड़ियों का चालान किया गया, यह अभियान सुबह 7 बजे से ही घंटों चला जबकि कई वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस ने चालक और सवारों को यातायात नियमों के पालन की महत्ता भी समझाई।

अभियान की कमान स्वयं सीओ जखनिया चोभ सिंह ने संभाली, जिनके नेतृत्व में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार, बहलोलपुर चौकी इंचार्ज सर्वजीत यादव तथा पूरी पुलिस टीम तैनात रही। वाहनों की एक-एक कर बारीकी से जांच की गई, जिससे नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि यातायात माह के दौरान ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए और लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़े।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के चेकिंग अभियान से क्षेत्र में अनियमित रूप से चल रहे वाहनों पर रोक लगेगी। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
