Connect with us

वाराणसी

पुलिस को देख कर भागे अपहरणकर्ता, घर पहुंचा बच्चा

Published

on

वाराणसी। बाबतपुर रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को एक 10 वर्षीय बालक बदहाल हालत में मिला। मंगारी गांव के गुड्डू राम उसे अपने घर ले गए। बच्चा डरा और सहमा हुआ था।

पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम अंकित यादव बताया। उसने बताया कि उसके पिता तिलक राम यादव बस्ती जिले के निवासी हैं। कुछ देर बाद अंकित ने बताया कि दो लोग उसे घर के पास से मोटरसाइकिल पर घुमाने ले जाने का झांसा देकर अपने साथ ले गये थे।

बच्चे के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया था। बाबतपुर एयरपोर्ट बाउंड्री के पास पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को देखकर वे उसे छोड़कर भाग निकले। जाते समय उन्होंने बच्चे से कहा कि वे बाथरूम करके आ रहे हैं।

इसके बाद गुड्डू राम ने बालक को भोजन कराया और क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम मोहन बाबू को जानकारी दी। श्याम मोहन ने थाना फूलपुर को सूचना दी। इसके बाद बच्चे का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया।

फूलपुर थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। पूछताछ में बच्चे को अपने घर का मोबाइल नंबर याद आ गया। उप निरीक्षक ने उक्त नंबर पर संपर्क कर बच्चे के पिता को सूचना दी।

Advertisement

देर रात करीब ढाई बजे तिलक राम यादव और उनके परिजन पहुंचे। उप निरीक्षक सुनील कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम मोहन बाबू, गुड्डू राम और ग्रामीणों की उपस्थिति में बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने सभी का आभार जताया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page