अपराध
पुलिस की मुठभेड़ में हत्या के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती। जिले के थाना दुबौलिया, थाना कलवारी एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। थाना दुबौलिया में दर्ज मु0अ0सं0 233/2025 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त लवकुश उर्फ लालचंद को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा अभियुक्त सजरे आलम भागने का प्रयास करते हुए पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया।
अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध .32 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक तथा 2280 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि 26 दिसंबर 2025 को ग्राम बेमहरी में रामजीत उर्फ घरभरन की गोली मारकर हत्या की गई थी। आपसी रंजिश और पारिवारिक कारणों के चलते सुपारी देकर हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
