वाराणसी
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार होंगे विशेष जांच टीम के प्रभारी

छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला
वाराणसी। छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। इस टीम की निगरानी पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार करेंगे।
टीम के अन्य सदस्यों में अपर पुलिस उपायुक्त नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट विदुष सक्सेना, प्रभारी सतर्कता सेल दिनेश कुमार यादव, प्रभारी एसओजी मनीष मिश्रा, प्रभारी साइबर सेल मनोज कुमार तिवारी और प्र0नि0 पाण्डेयपुर-काशी राजीव कुमार सिंह शामिल हैं।
गुरुवार को आरोपियों के परिवार वालों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पकड़े गए युवकों को निर्दोष बताया था। उन्होंने उल्टे ही पीड़िता पर आरोप मढ़ दिया था। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(1), 74, 123, 126(2), 127(2), 351(2) से संबंधित है।