Connect with us

वाराणसी

पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में की गई अपराध समीक्षा गोष्ठी

Published

on

वाराणसी: पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर०एस० गौतम द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में काशी जोन के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी के दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन भानू प्रताप पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सहित काशी जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष तथा निरीक्षक आरपीएफ, कैण्ट, सीटी व काशी स्टेशनों के जीआरपी प्रभारी भी मौजूद रहे। उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी आर०एस० गौतम द्वारा निम्न आदेश निर्देश दिये गये. जी-20 के कार्यक्रम दृष्टिगत रखते हुए अतिक्रमण को हटाने हेतु निर्देशित किया गया।

महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान एवं जलाभिषेक करने हेतु दूर-दूर से आते है जिनकी सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आगामी त्योहार होलिका दहन व होली के दृष्टिगत घाटों समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया की वह स्वयं होलिका दहन के स्थलों का निरीक्षण करते हुए समय से पूर्व समस्याओं का निस्तारण करा लें। जहां पर होलिका दहन सम्पन्न होता है उन स्थानों पर बिजली के तारों को विद्युत विभाग से समन्यवय स्थापित करते हुए हटवा लिया जाए।

राष्ट्रपति को वाराणसी में आगमन भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए बार्डर चेकिंग होटल लॉज व अन्य प्रभावि कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस उपायुक्त द्वारा गोष्ठी के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी लाउड स्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में नही करेगा । मा0 न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न जाये।

Advertisement

वर्तमान समय में रेलवे में भर्ति हेतु सोशल मीडिया पर विभिन्न माध्यमों द्वारा फर्जी विज्ञापन निकालकर उग करने वालों के विरूद्ध प्रभावि कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

टॉप-10 अपराधियों की का सत्यापन कर ले और उनके मुकदमों की प्रभावि पैरवी कर सजा दिलाया जाए।

एनसीआर की घटनाओं की जाँच प्रत्येक दशा में 24 घंटे के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुरस्कार घोषित, वारण्टी एवं वाछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

साइबर क्राइम के अपराचो /घटनाओं के रोक-थाम के लिए अभियान चलाकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। को छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष ध्यान देने एवं मौके पर प्रभारी निरीक्षक व सहायक पुलिस आयुक्त घटना स्थल पर समय से पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया।

समस्त सहायक पुलिस आयुक्त काशी जोन को अपने-अपने जोन में लम्बित विवेचनाओं का अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण अभियान चलाकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। IGRS के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय व गुणवत्ता से करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Advertisement

वाहन चोरी/ नकबजनी व अन्य चोरियों के रोकथाम हेतु हॉट स्पॉट घोषित कर उन स्थानों पर सादे चरखों में ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

महिलाओं संबंधित अपराधों की विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जन सामान्य की समस्याओं को थाना प्रभारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर थाना स्तर पर ही निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा आगंतुक के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार रखने हेतु निर्देशत किया गया। समस्त थानों पर लगे सीसीटीवी को यथाशीघ्र ठीक करवाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

वीवीआईपी ड्यूटी में डण्डा हेममेट, बॉडी प्रोटेक्टर के साथ ही थाने से रवान किया जाए। प्रतिदिन भीड़-भाड़, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन फूट पैट्रोलिंग की कार्यवाही किया जाए और उसका उल्लेख किया जाए। नियमित वाहन चेकिंग किया जाए तथा चेकिंग के दौरान विशेष कर तीन सवारी/ बिना हेलमेट चलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावि कार्यवाही की जाए। इस दौरान किसी के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए।

संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा यह निर्देशित किया गया कि 6 माह से अधिक लम्बित मालों के निस्तारण कराया जाए तथा थाने पर खड़े लवारिस वाहनों की सूची तैयार कर संबंधित विभाग से मूल्य का निर्धारण कराते हुए मालों का निस्तारण कराया जाए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page