वाराणसी
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना चोलापुर का किया गया औचक निरीक्षण

वाराणसी। मंगलवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना चोलापुर का औचक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर, कार्यालय, रजिस्टर नं0-04, रजिस्टर नं0-08 तथा टाप-10 रजिस्टर, शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला बीट पुलिसकर्मियों को एण्टीरोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने व टॉप-10 सक्रिय अपराधियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर उनकी निगरानी रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । साथ ही थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई, आगुन्तुकों को बैठने हेतु समुचित व्यवस्था तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
Continue Reading