Connect with us

गाजीपुर

पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, अनुशासन और कार्यप्रणाली पर जोर

Published

on

क्राइम सीन रिक्रिएशन का अभ्यास

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन गाजीपुर में आयोजित परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन और एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए परेड कराया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानों से आई डायल 112 की गाड़ियों का रिस्पांस टाइम जांचा और सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

क्राइम सीन रिक्रिएशन का अभ्यास
अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने क्राइम सीन रिक्रिएशन का अभ्यास कराया। उन्होंने इस प्रक्रिया को सभी थानाध्यक्षों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसे नियमित तौर पर अभ्यास में लाने की बात कही।

Advertisement

पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर के विभिन्न विभागों, जैसे जनपद कंट्रोल रूम, डायल 112 कंट्रोल रूम, परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय और क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने और समन्वय स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक लाइन और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa