राष्ट्रीय
पुतिन ने किया पीएम मोदी का इंतजार, कार में हुई रणनीतिक चर्चा

नई दिल्ली। चीन के तियानजिन में आयोजित SCO (शंघाई सहयोग संगठन) सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात सुर्खियों में रही। सम्मेलन के समापन के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता की। SCO सम्मेलन समाप्त होने के बाद पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात एक होटल में शेड्यूल की गई थी। पुतिन ने सम्मेलन खत्म होने के बाद भी मोदी का काफी समय तक इंतजार किया। राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को देखकर उन्हें गले लगाया। वेन्यू पर पहुंचने के बाद भी दोनों नेता कार में ही बातचीत करते रहे।
जिसकी तस्वीर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा करते हुए लिखा, “SCO सम्मेलन स्थल की कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक के स्थल तक एक साथ गए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।”
द्विपक्षीय वार्ता के लिए पुतिन को वेन्यू तक जाना था, लेकिन उन्होंने पीएम मोदी के साथ ही कार में यात्रा करना पसंद किया और करीब 10 मिनट तक उनका इंतजार किया। पीएम मोदी के पहुंचने के बाद दोनों नेता कार में ही वेन्यू के लिए रवाना हुए।
पीएम मोदी ने बताया कि तियानजिन में SCO सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात शानदार रही। दोनों नेताओं ने व्यापार, फर्टिलाइज़र, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की। इसके अलावा, यूक्रेन में शांति बहाल करने और अन्य स्थानीय तथा वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि भारत और रूस की खास और रणनीतिक साझेदारी वैश्विक स्थिरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।