मिर्ज़ापुर
पीएम सूर्यघर योजना के लिए फिर से लगेंगे वार्डों में कैंप

मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी “पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” के तहत एक बार फिर मिर्जापुर नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कैंप लगाए जाएंगे। नगर पालिका परिषद एवं नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा) की संयुक्त टीम द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा, जिसमें छत पर सोलर पैनल लगवाने के इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। एक किलोवॉट पर 30,000, दो किलोवॉट पर 90,000 तथा तीन किलोवॉट या उससे अधिक पर 1,08,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
लाभार्थी “सूर्यघर” मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। वहीं, नगर पालिका द्वारा 19 अप्रैल से 2 मई तक शहर के विभिन्न स्थानों पर फिजिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे।

शिविर कार्यक्रम इस प्रकार है:
19 अप्रैल: बथुआ भैरव मंदिर के पास
21 अप्रैल: सुंदर मुंदर स्कूल, बाजीराव कटरा
22 अप्रैल: आवास विकास पानी टंकी
23 अप्रैल: अंबेडकर पार्क, घुरहूपट्टी
24 अप्रैल: सुरेश उत्सव लॉन
25 अप्रैल: ठाकुर लॉन
26 अप्रैल: घंटाघर मैदान
28 अप्रैल: सिटी कोतवाली के सामने
29 अप्रैल: जौहरी धर्मशाला
30 अप्रैल: शहीद उद्यान
1 मई: यूसुफ इमाम स्कूल, इमामबाड़ा
2 मई: बरतर, विंध्याचल
कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि पहले चरण में भी रजिस्ट्रेशन किया गया था। लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए दोबारा कैंप लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा।
इसके अतिरिक्त, अन्य वार्डों में भी दो स्थानों पर अतिरिक्त कैंप लगाए जाएंगे, ताकि अधिकतम नागरिक इस योजना से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सौर ऊर्जा को अपनाएं, बिजली बिल से मुक्ति पाएं और अपने नजदीकी कैंप में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराएं।