वायरल
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सफाई अभियान की उड़ रही धज्जियां !

वाराणसी । पीएम मोदी के प्रस्तावित दो दिवसीय काशी यात्रा को सफल बनाने के लिए शहर में भले ही साफ सफाई का अभियान जोरों पर है, लेकिन काशी के हृदय स्थल कहे जाने वाले टाउन हॉल इलाके के कुछ क्षेत्रीय लोग खुले में शौच व पेशाब करके साफ सफाई अभियान के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।






मजेदार तथ्य यह है कि लोग खासकर ऐसे स्थान पर ही लघुशंका और मलमूत्र जरूर करते हैं जहां बाकायदा नगर निगम की ओर से ‘यहां पेशाब करना सख्त मना है’ लिखा रहता है ।
Continue Reading