मिर्ज़ापुर
पीएम मोदी के जन्मदिन पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया श्रमदान

मीरजापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गांधी और शास्त्री जयंती तक पूरे देश में चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ महाअभियान के तहत आज त्रिमोहनी वार्ड के नारघाट में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय नागरिकों, सफाईकर्मियों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया।
नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए मीरजापुर के लोग अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि आइए, हम सभी मिलकर स्वच्छता को जन-जन का अभियान बनाएं और प्रतिदिन अपने आसपास स्वच्छता के लिए योगदान दें।
इस अवसर पर जिला मंत्री गौरव ऊमर, नगर महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष सूरज निषाद, नगर मंत्री गोपाल अग्रवाल, शक्तिकेंद्र प्रभारी शिखा अग्रवाल, शक्ति केंद्र संयोजक रविंद्र खत्री, शक्ति केंद्र संयोजक विजेंद्र गुप्ता और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।