वाराणसी
पीआरवी जवानों के साथ मारपीट, आरोपी फरार
वाराणसी। जिले में दबंगों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि पीआरवी जवानों के साथ मारपीट करने लगे। देर रात शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे पीआरवी सिपाहियों के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की।
घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा सुदामापुर इलाके की है। पीआरवी के जवान तेरहवीं के एक कार्यक्रम में मारपीट की सूचना पर वहां पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार बजरडीहा में काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र नेता अभिषेक सोनकर का मकान है, जहां तेरहवीं का शोक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को कुछ लोगों द्वारा शराब पीकर आने और अभद्रता करने की सूचना दी।
सूचना मिलने पर पीआरवी जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन शिकायत करने वाले व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया। इसी दौरान पीआरवी जवानों ने आयोजकों से बात करना चाही, तभी एक दबंग व्यक्ति वहां आया और पीआरवी जवान के साथ अभद्रता कर मारपीट करने लगा।
घटना की जानकारी मिलते ही भेलूपुर थाने के कई चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। तब तक दबंग लोग वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने अपने साथ बिना नंबर प्लेट वाली पल्सर गाड़ी भी जब्त कर ली। पुलिस दबंगों की तलाश में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का पता नहीं चल सका था।
देर रात तक चौकी प्रभारी बजरडीहा पवन पांडेय, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड विकास मिश्रा, रेवड़ी तालाब चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव और अन्य चौकी प्रभारी दबंग युवकों की तलाश में लगे रहे।
