वाराणसी
पिशाच मोचन कुंड का जीर्णोद्धार करवाया नगर निगम
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। पिशाच मोचन कुंड का जीर्णोधार करने का निर्णय नगर निगम ने लिया है निगम ने इसकी जिम्मेदारी वाराणसी स्मार्ट सिटी को सौंपी है वही स्मार्ट सिटी ने कुंड का जीर्णोद्धार दो चरणों में करने का निर्णय लिया है पहले चरण में चावल के आटे से बनने वाले पिंड को प्रवाह करने के लिए एक छोटा पिंडदान कुंड बनाने का निर्णय लिया गया है कुंड के किनारे बनने वाले इस पिंडदान कुंड में स्टील की जाली लगाई जाएगी ताकि इस कुंड की तलहटी पर चावल व आटे का बनने वाला पिंड जमा हो सके वहीं पिंडदान कुंड के तीन ओर जेटी लगाई जाएगी ताकि पिंडदान करने वालों को सहूलियत हो सके स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉक्टर डी वासुदेवन ने बताया कि कुंड में जाली लगाने से इसे आसानी से साफ कराया जा सकता है तथा समय-समय पर सफाई कर्मी इस जाली को साफ करते रहेंगे, पिशाच मोचन कुंड के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर किया जा चुका है तथा पितृ पक्ष के पहले पिंडदान कुंड बनवाने का लक्ष्य रखा गया है।
