वाराणसी
पिण्डरा तहसील बार एसोसिएशन का हुआ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
समारोह में मुख्य अतिथि श्रीनाथ त्रिपाठी ने कहा,- वकील का सबसे बड़ा धर्म है – न्याय दिलाना—
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्रीनाथ त्रिपाठी ने कहाकि बार व बेंच का सबसे बड़ा धर्म होता है न्याय दिलाना। यदि हम उस पर खरे नही उतरते तो मेरे पेशे के लिए न्याय संगत नही होगा। वकीलो के लिए न्याय दिलाना प्रेक्टिस के दौरान प्राथमिकता में होना चाहिए। उक्त बातें शुक्रवार को सायंकाल में पिंडरा तहसील परिसर में तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।
इसके पूर्व हरिशंकर सिंह ने नवनिर्वाचित बार के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, अशोक पांडेय, सुभाष दुबे, जवाहरलाल वर्मा, पंधारी यादव, विजय शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे एडवोकेट राजेश पटेल ने सभी को यथार्थ गीता की प्रति भेंट की।
इन पदाधिकारियों ने ली शपथ अध्यक्ष -मनोज कुमार शुक्ला , वरिष्ठ उपाध्यक्ष -राजेश श्रीवास्तव, महामंत्री -जयचन्द, कनिष्क उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) रुकनुद्दीन खान, 5 वर्ष से कम के लिए श्यामशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष- हरिश्चंद्र प्रसाद, सहायक सचिव प्रशासन राजेश कुमार गौतम, पुस्तकालय प्रशासन राजू सिंह , ऑडिटर-विपुल कुमार मिश्रा तथा प्रबन्ध समिति सदस्य आशीष कुमार दुबे,अश्वनी कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार सिंह, गौरीश नारायण सिंह, प्रितराज माथुर, श्याममोहन उपाध्याय,नवीन कुमार सिंह, अंकित कुमार मिश्रा, श्रीप्रकाश मिश्रा व लालजी ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।