गाजीपुर
पिछड़ी जाति के छः हजार से अधिक छात्रवृत्ति आवेदन संदिग्ध, सत्यापन अनिवार्य
गाजीपुर। शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए पिछड़ी जाति पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) के आवेदन पत्रों की मुख्यालय लखनऊ द्वारा स्कूटनी पूरी कर ली गई है। इस प्रक्रिया में 6617 आवेदन संदिग्ध (सस्पेक्ट) पाए गए हैं, जिन्हें सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए सीधे संबंधित छात्रों एवं विद्यालयों के लॉगिन पर उपलब्ध कराया गया है।
इन आवेदनों को आय विवरण मिलान न होना, आयु संदेह, अंक भिन्नता आदि कारणों से सस्पेक्ट श्रेणी में रखा गया है। विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रमाणित अभिलेख तत्काल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, गाजीपुर में जमा करें, ताकि छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति संदिग्ध आवेदनों को सत्यापित या अस्वीकार कर सके।
यदि विद्यालय निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं कराते हैं, तो संबंधित छात्रों की छात्रवृत्ति निरस्त कर दी जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी।