Connect with us

चन्दौली

पिकअप की चपेट में आकर स्कूली छात्र की मौत

Published

on

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप 

चंदौली। जनपद में पशु तस्करी पर पुलिस द्वारा रोक न लगाए जाने के कारण आए दिन किसी न किसी निर्दोष की जान चली जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की साठ-गांठ से पशु तस्करी का धंधा जनपद में तेजी से फल फूल रहा है। पशु तस्कर विभिन्न वाहनों से तेज गति से जनपद की सीमा से गुजरते नजर आते हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन धारण किया हुआ है।

बुधवार की प्रातः एक बार पुनः एक पशु तस्कर के वाहन ने एक मासूम की जान ले ली। बताते चले कि, सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर लाला गांव स्थित गोल्डन फ्यूचर एकेडमी कॉलेज के छात्र की वाहन के धक्के से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन और वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस उन्हें समझाने बुझाने में जुटी रही।

सेवखर कला गांव निवासी राजेश शर्मा का आठ वर्षीय पुत्र युवराज स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। बुधवार की सुबह स्कूल के वार्डन बच्चों को सड़क पर टहला रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पशु लदे पिकअप वाहन ने युवराज को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल अवस्था में बालक को स्कूल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

Advertisement

घटना की जानकारी पर परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। ग्रामीण स्कूल प्रबंधन और वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में पशु तस्करों की गाड़ी तेज गति से फर्राटा भरते रहती है। पुलिस के सामने से पशु तस्करों का वाहन गुजरने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है। ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पशु तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। छात्र की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page