वाराणसी
पिंडरा विधायक ने बांटे आवासीय पट्टा और प्रमाण पत्र

वाराणसी। पिंडरा के मानापुर में 72 बीघे जंगल की जमीन से बेदखल हुए भूमिहीन 17 किसानों को आवासीय पट्टा के आवंटन पत्र स्वीकृति प्रदान की गई। गुरुवार को पिंडरा तहसील में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने 8 लोगों को प्रमाण पत्र दिया।
उन्होंने कहा कि काशी द्वार योजना बिना किसानों के सहमति से नहीं बनेगी। यदि किसानों की सहमति नही मिली तो योजना रद्द होगी। इस पर राजीनीति करने वाले बक्शे नही जाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना स्थगित की गई है। यह योजना जनता और किसानों के ऊपर निर्भर है। लोगों के बहकावे में न आएं। विकास के प्रति समर्पण का भाव रखे।
Continue Reading