Connect with us

वायरल

पिंडरा में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Published

on

पिंडरा। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा में मेगा मानसिक जांच और उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 425 महिलाएं और पुरुष पहुंचे जिनमें से 25 लोगों में मनोरोग के लक्षण पाए गए। इन रोगियों का उपचार किया गया और काउंसलिंग भी दी गई।

शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वरुण कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण लोग मनोरोग का शिकार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए योग, व्यायाम और तनावमुक्त जीवनशैली को अपनाना जरूरी है।

मनोचिकित्सक डॉ. रविंद्र कुमार यादव ने मनोरोग के लक्षणों और बचाव के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि नींद न आना, बेचैनी, बार-बार मरने की इच्छा, भय और कानों में आवाजें सुनाई देना मनोरोग के प्रमुख लक्षण हैं।

इन समस्याओं से निपटने के लिए योग और काउंसलिंग बेहद प्रभावी साबित हो सकते हैं।शिविर में पंजीकृत 425 रोगियों में से अधिकतर को बीपी, शुगर और खून की कमी जैसी सामान्य समस्याएं पाई गईं। वहीं 25 मनोरोगियों का उपचार किया गया।

इस अवसर पर डॉ. अमित सिंह, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. फिरोज, डॉ. प्रदीप कुमार समेत कई चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa