वाराणसी
पांडेपुर धोबी घाट पर महा पंचायत संपन्न – समिति संयोजक रमेश चौधरी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: जिला धोबी घाट बचाओ समिति शाखा पांडेपुर के आवाहन पर महा पंचायत आयोजित की गई भारी संख्या में लोगों उपस्थित हुए महापंचायत में जिला धोबी घाट बचाओ समिति के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी की अनुपस्थिति से महापंचायत में काफी रोष और नाराजगी जताते कहा समाज से बड़ा कोई नेता नहीं संविधान से बड़ा कोई कानून नहीं आज महापंचायत की आयोजन किया गया महापंचायत में समिति संयोजक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिस पर महापंचायत में उनका स्वागत सम्मान भी किया और सारे प्रकरण पर वार्तालाप एवं जवाब सवाल किया समिति संयोजक ने महापंचायत से अपील निवेदन करते हुए कहा किन्हीं कर्म बस समिति अध्यक्ष की उपस्थिति नहीं हो पाई जिसके लिए एक अवसर समाज को देना चाहिए जिस पर महापंचायत ने निर्णय करते हुए कहा की अगली महा पंचायत की तिथि निर्धारित करने के बाद अगर जिला धोबी घाट बचाओ समिति के पदाधिकारी की उपस्थिति नहीं हो पाई तो पंचायत कोई भी निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा एवं तब तक यथा स्थिति वही रहेगी जो भी नए चुनाव धोबी घाट पर किए गए हैं वह मान्य नहीं किया जाएगा अब से बनारस के पूरे धोबी घाट पर प्रति व्यक्ति प्रति माह₹30 सुविधा शुल्क के अनुसार दिए होगा जो कि जिला धोबी घाट बचाओ समिति द्वारा सूचना अर्थभी किया गया है महापंचायत ने इस नियम का भी सराहन किया एवं कठोर निर्णय लेते हुए कहा गया कि किसी भी धोबी घाट पर 30 रुपए से ज्यादा अगर किसी से लिया गया तो प्रशासनिक कार्यवाही हेतु नामजद केस दर्ज कराया जाएगा कार्यक्रम का संचालन समाज के वरिष्ठ नेता राजकुमार कनौजिया जी समापन वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र कनौजिया रामनगर समापन छोटेलाल कनौजिया सक्रिय युवा नेता माधोपुर एवं स्वागत अभिनंदन पांडेपुर धोबी घाट के शाखा अध्यक्ष बरसाती कनौजिया कोषाध्यक्ष जगदीश कनौजिया राजू कनौजिया आए हुए सभी महापंचायत की अतिथियों को स्वागत एवं भोज का कार्यक्रम आयोजित कर सबका सम्मान किया पांडेपुर कोसा अध्यक्ष जगदीश कनौजिया ने समाज के समक्ष 2 लाख 81 हजार रुपया प्रस्तुत किया जिस पर जगदीश कनौजिया को माला पहनकर स्वागत किया गया|
