अपराध
पांच शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से तीन अवैध तमंचा व कारतूस, चोरी की दो मोटरसाईकिल, सात मोबाईलफोन एवं आठ हजार रुपये बरामद
मऊ: पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी आज देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जब जरिये मुखबिर की सूचना पर जमालपुर भीखमपुर से 05 शातिर अभियुक्तों क्रमशः पीयूष राजभर उर्फ टाइगर पुत्र पवन निवासी भदीड़ थाना मुहम्मदाबाद, रामसुंदर उर्फ गोलू पुत्र बैजनाथ निवासी जमुनीपुर थाना दोहरीघाट, बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र रोहित निवासी मानिकपुर असना, आशूराम पुत्र सुरेश निवासी धरौली बड़ागांव थाना घोसी व अभिषेक राजभर पुत्र श्रीकांत निवासी चचाईपार थाना मधुबन मऊ के कब्जे से 03 अवैध तमंचा 315 बोर व 08 जिंदा कारतूस, चोरी की दो मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेंडर व ग्लैमर (फर्जी नंबर प्लेट के साथ), चोरी के 06 मोबाईलफोन व थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 142/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 08 हजार रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अर्न्तगत धारा 411, 413, 414,420,467,468 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।