राज्य-राजधानी
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा इंसाफ योगी सरकार में होता है इंसाफ, फिर चाहे वो कोई भी हो
सोनभद्र । जिले के दौरे पर आए प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री उतर प्रदेश सरकार जयवीर सिंह का कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। वही कल दुष्कर्म के मामले में दुद्धी से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ को एमपी/एमएलए कोर्ट से 25 साल की सजा व 10 लाख रुपये जुर्माना लगाए जाने के बाद जिले सहित प्रदेश की राजनीति गर्म हो गयी है। जहां विपक्षी दल सत्ता पक्ष पर हमलावर है ऐसे में सरकार का बचाव करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा योगी सरकार में जो अपराध करेगा वो सजा से बच नही सकता।
मामले में सोनभद्र दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के मामले में सरकार काफी योजनाएं चला रही है और अच्छा काम कर रही है। जहां तक दुद्धी विधायक के खिलाफ फैसला सुनाए जाने का मामला है तो कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती, जो भी फैसला आया है उसका सम्मान है और उस पर काम किया जाएगा ।
जब उनसे यह पूछा गया कि गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज होने के वावजूद टिकट कैसे मिल गया ? इस सवाल पर पर्यटन मंत्री के कहा कि जब तक किसी का दोष सिद्ध नहीं हो जाता तब तक उसे दोषी नहीं माना जा सकता ।
यानी मंत्री के बयान से यह साफ है कि बीजेपी सिर्फ ऐसे लोगों को दोषी मानती जिनको कोर्ट ने सजा सुनाया हो बाकी मुकदमा दर्ज होने तक वह साफ-पाक माना जायेगा।
कुल मिलाकर जहां विपक्ष बीजेपी के कर उचित की बात कर रही है वहीं भाजपा के मंत्रियों के पास रामदुलार प्रकरण में कोई ठोस जवाब नहीं है अब देखना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी टिकट बंटवारे के समय क्या नीति अपनाती है ।