वाराणसी
पथ विक्रेताओ ने मनाया वेन्डर दिवस
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: पथ विक्रेता “”वेन्डर दिवस”” वाराणसी के नासवी कार्यालय में हुकूलगंज वैडिंग जोन के पथ विक्रेताओ संग मनाई गई । वेन्डर दिवस पर पथ विक्रेता भाई वह बहनो ने अपने सम्मान व अधिकारो के लिए जाग्रृत होने की बात कही तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से यह मांग किया की असंगठित मजदूरों के लिए श्रम विभाग के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ पथ विक्रेताओ को भी मिले ।
“”वेन्डर दिवस”” कार्यक्रम में “”भारतीय पथ विक्रेता संघ”” से –संस्थापक/संयोजक-आशीष कुमार गुप्ता (TVC) ,, अध्यक्ष – बांकेलाल, उपाध्यक्ष -रोशन अग्रहरि, संगघन मंत्री — लक्खू सोनकर, सह संगघन मंत्री– गूड्डू चौहान जी(TVC) ,, नासवी से -राम ब्रृज प्रजापति,अरूण श्रीवास्तव, संगीता पाठक, वैडिंग जोन बाजार से-केवला देवी,संतोष गुप्ता, संतोष सोनकर , राजू केशरी जी, बबलू सोनकर , सूनसून पासवान , राजू साहनी ,गोपाल सोनकर, महेश सोनकर, राम बली मोहम्मद शमीम, इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
