वाराणसी
पत्रकारों के क्रिकेट मैच के दौरान कैच लेते हुये रविकर दुबे घायल

वाराणसी। काशी पत्रकार संघ के तत्वावधान में डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में आयोजित पत्रकार क्रिकेट मैच के दौरान रविवार को लाल जी एकादश टीम के खिलाड़ी और खेल रिपोर्टर रविकर दुबे घायल हो गए। रविकर दुबे एक खिलाड़ी का कैच लेते समय गिरने से चोटिल हो गए।
उन्होंने शानदार कैच तो लिया, लेकिन संतुलन नहीं बना सके और मैदान पर गिरकर उनकी दाईं कलाई में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें तुरंत सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर ले जाया गया, जहां ईसीजी और एक्स-रे के बाद उन्हें कलाई में कच्चा प्लास्टर लगाया गया। एक सप्ताह बाद पक्का प्लास्टर चढ़वाया जाएगा। फिलहाल, वे अपने खजूरी पांडेयपुर स्थित आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
Continue Reading