गाजीपुर
पत्नी से विवाद के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में कोहराम

खानपुर (गाजीपुर)। नईकोट गाँव में पारिवारिक कलह से परेशान हरेंद्र यादव ने फाँसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
जानकारी के अनुसार, हरेंद्र यादव (पुत्र मुंशी यादव) ने घर में लगे पंखे के हुक से साड़ी के फंदे का सहारा लेकर आत्महत्या की। दोपहर में जब उनकी पुत्री हिमांशी घर पहुँची तो खिड़की से देखा कि पिता फंदे से लटके हुए थे। इस दृश्य को देखकर वह बुरी तरह से आहत हो गई और जोर-जोर से रोने लगी। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच के लिए जिले से फोरेंसिक टीम भी मौके पर आई। मृतक के पिता मुंशी यादव ने बताया कि हरेंद्र और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी मायके चली गयी थी, जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में था। हरेंद्र अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।