Connect with us

अपराध

पति ने पत्नी को उतारा‌ मौत के घाट, घबराकर खुद की भी ली‌ जान, जांच में जुटी पुलिस

Published

on

वाराणसी। घरेलू विवाद से आजिज पति ने सोमवार रात पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह खेतों पर भाग गया। खेत पर उसने खुद का भी गला रेत लिया। मंगलवार सुबह देर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों को‌ अनहोनी की आशंका हुई तो दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। घर के अंदर पत्नी का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने तलाश शुरू की तो युवक का शव भी खेत किनारे रोड पर मिला। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की‌ जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, थाना चोलापुर के गांव गुरवट सिलेमापुर निवासी संतोष सिंह अपनी पत्नी आरती सिंह के साथ रहते थे। दोनों में आये दिन पारिवारिक कारणों से अक्सर विवाद होता था। पड़ोसी भी कई बार विवाद को सुलझाते हुए मामला शांत करा देते थे। सोमवार रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद संतोष ने गुस्से में पत्नी आरती को पीट दिया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष सिंह ने धारदार हथियार से पत्नी पर कई वार कर दिए। गर्दन समेत शरीर पर कई गहरे घाव होने के बाद महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद संतोष घबरा गया और मौके से फरार हो गया। खेत पर पहुंचकर उसने आत्महत्या कर ली।

हालांकि संतोष की मौत को लेकर पुलिस अभी आत्महत्या या हत्या में गुत्थी में उलझी है। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवन टी., एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी चोलापुर समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page