गाजीपुर
पति को मृत बताकर तीन साल तक उठाती रही विधवा पेंशन, फर्जीवाड़े का भंडाफोड़
गाजीपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने जीवित पति को मृत दिखाकर तीन साल तक विधवा पेंशन का लाभ लिया। पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी धन हड़पने के आरोप में 48 वर्षीय तारा देवी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, तारा देवी ने 2021 में अपने पति रामऔतार को मृत घोषित करवाकर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया और विधवा पेंशन लेना शुरू कर दिया। जब यह बात उसके ‘मृत’ पति को पता चली तो वह हैरान रह गया और उसने थाने में अपनी ही पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
मामले की जांच के बाद गहमर थाना पुलिस ने उप-निरीक्षक कौशलेश कुमार मिश्र और महिला आरक्षी शालिनी पटेल के नेतृत्व में ग्राम मनिया में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तारा देवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है, जो धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने से संबंधित हैं। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।