मिर्ज़ापुर
पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि

मीरजापुर। भारतीय शास्त्रीय संगीत के पुरोधा और पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार तड़के निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने उनके मीरजापुर स्थित निजी आवास पहुँचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंडित छन्नूलाल मिश्र की सुपुत्री नम्रता मिश्रा से भेंट कर शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में दुःख सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपने जीवन में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए और उनके गाए गीत आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। उनके द्वारा गाया हुआ प्रसिद्ध गीत ‘खेले मसाने में होली…’ आज भी हर किसी की जुबान पर है। मीरजापुर के संगीत प्रेमियों और परिवारजनों ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।