Connect with us

चन्दौली

न्यू मीडियाकाम एकेडमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

Published

on

चंदौली। रोजगारपरक कम्प्यूटर प्रशिक्षण की संस्था न्यू मीडियाकाम एकेडमी के रवि नगर मुगलसराय स्थित प्रांगण में बुधवार को वार्षिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डैडीज इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक व इंवेस्टिंग डैडी के फाउंडर तथा एलटीपी कैलकुलेटर के आविष्कारक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि जैसे शुरुआती दौर में कम्प्यूटर सीखने वाले लोग आज करियर की ऊंचाई पर हैं, ठीक उसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अगर आज सीखा जाए तो आने वाले 20 साल बाद इसे सीखने वाले लोग अपने करियर की ऊंचाई पर स्थापित बने रहेंगे।

श्री तिवारी ने कहा कि न्यू मीडियाकाम एकेडमी के प्रयासों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थी अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत होने में सफल हुए हैं। विशिष्ट अतिथि डैडीज स्कूल के प्रबंध निदेशक व प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण करने का जो मौका मीडियाकाम दो दशक से उपलब्ध करा रहा है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि उनका विद्यालय डैडीज इंटरनेशनल स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापरक शिक्षा के कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों के विद्यार्थियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां कक्षा सात के विद्यार्थी भी एआई चैटबॉट बना रहे हैं।

धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मीडियाकाम के डायरेक्टर सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि हम टैली और ट्रिपल सी जैसी कम्प्यूटर शिक्षा के साथ ही अनेक एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों में भी विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। इससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त करने वालों में रंजीत सिंह, गुंजा, तौहीद अंसारी, विवेक सोनी, स्वाति, अदिति पांडेय, आराध्या पाठक, सार्थक, प्रिंसी दुबे, शुभम गुप्ता एवं श्रेयांस पाठक आदि शामिल रहे।

इंटरनल एकेडमिक असेसमेंट में किशन, आयनैन मेराज, करण पटेल, सुरुचि सिंह एवं पायल यादव ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर हिमांशी, अनामिका, कृतिका चक्रवर्ती, आरजू खान एवं सुहानी कुमारी आदि विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था के पदाधिकारी सुमित जेटली, संदीप कुमार, दीपक शर्मा, सोनम गुप्ता, आकाश एवं अंशिका गुप्ता ने कार्यक्रम में सक्रिय योगदान किया।

संचालन स्वाति और सोनम यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रबंध निदेशक सत्यप्रकाश तिवारी ने किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page