पूर्वांचल
न्यायालय आपके द्वार अभियान में डीएम ने किया दो प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण
भदोही। शुक्रवार को “न्यायालय आपके द्वार” अभियान के तहत जिलाधिकारी विशाल सिंह ने विवादित मामलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य प्रकरणों का त्वरित और निष्पक्ष समाधान करना था। उन्होंने तहसील ज्ञानपुर के बेरवा पहाड़पुर में तालाब पर अतिक्रमण और तहसील औराई के गोपपुर में चकरोड पर अवैध कब्जे के मामलों का मौके पर जायजा लिया।
डीएम ने तहसीलदार ज्ञानपुर अजय सिंह और तहसीलदार औराई सुनील कुमार के साथ राजस्व टीम की उपस्थिति में इन मामलों की गहन जांच की। यह मामले मुख्यतः नवीन परती और उसर भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित थे। डीएम ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान, प्रभावित पक्षकारों और राजस्व टीम के साथ सम्यक विचार-विमर्श के बाद जल्द समाधान के निर्देश दिए।
बेरवा पहाड़पुर के मामले में तालाब पर बसे अवैध कब्जेदारों को ग्रामसभा की भूमि एक सप्ताह के भीतर खाली कराने के निर्देश दिए गए। गोपपुर में चकरोड पर हुए अतिक्रमण के मामले में गाटा संख्या 187 पर तीन व्यक्तियों द्वारा किए गए कब्जे को हटाने के लिए सरकारी भूमि की नाप-जोख और अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित विवादित मामलों का स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें। मौके पर चीफ रीडर बृजनाथ सहित संबंधित कानूनगो और लेखपाल भी मौजूद थे।