अपराध
नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी करने वाला रेलकर्मी गिरफ्तार

फर्जी नियुक्ति पत्र देने का आरोप
वाराणसी। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी करने वाले एक रेलकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सुभाषचंद्र पर आरोप है कि उसने पीड़ित से छह लाख रुपये लेकर उसे एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। पीड़ित संतोष कुमार यादव ने 10 सितंबर 2020 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि सुभाषचंद्र ने उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया था और इसके बदले छह लाख रुपये की मांग की थी।
आरोपी ने पहले पांच लाख रुपये एकमुश्त लिए और बाकी रुपये किस्तों में लिए। 27 अक्टूबर 2020 को सुभाष ने पीड़ित को एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया, जो गोरखपुर और लखनऊ मंडल के कार्यालयों के फर्जी हस्ताक्षरों से जारी था। जब पीड़ित नौकरी के लिए संबंधित कार्यालय में गया, तो यह फर्जीवाड़ा सामने आ गया। इसके बाद, उसने पुलिस से शिकायत की और जांच शुरू हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। आरोपी लंबे समय से फरार था, लेकिन चौरीचौरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। सीओ चौरीचौरा, अनुराग सिंह ने इस मामले की पुष्टि की और बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।