वाराणसी
नोटिस भेजने के बाद भी वाहनों का फिटनेस नहीं कराने वाले स्कूली वाहनों का पंजीयन निरस्त/निलंबित करे
वाराणसी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक राइफ़ल क्लब में अपर जिला अधिकारी (नगर ) की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रमुख रूप से जनपद में चिन्हित 19 ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्रवाई किए जाने पर बल दिया गया। इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि जिन स्कूल की वाहनों का फिटनेस समाप्त हो गया है तथा नोटिस भेजने के बाद भी अपने वाहनों का फिटनेस नहीं करा रहे हैं, ऐसी वाहनों का पंजीयन निरस्त/निलंबित किए जाने की कार्रवाई की जाए।
बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्याम लाल ,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी, उप चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे।
