दुनिया
नेपाल के नुवाकोट में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत पांच की मौत
नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी इलाके में 9एन-एजेडी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट समेत 5 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर काठमांडू से रसुवा जा रहा था। इसी दौरान नुवाकोट जिले के सूर्या चौर में हेलिकॉप्टर एक पहाड़ी से टकरा गया और उसमें आग लग गई।
नेपाल पुलिस के मुताबिक, एयर डायनेस्टी (Air Dynasty) के 9एन-एजेडी हेलीकॉप्टर में चार चीनी नागरिकों समेत कुल पांच लोग सवार थे। इस दुर्घटना में सभी की मौत हो गई। उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही संपर्क टूट गया था। ये हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था और सयाफ्रूबेन्सी/रसुवा की ओर जा रहा था।
Continue Reading
