वाराणसी
नेपाली युवक पर हत्या के प्रयास में दो मुकदमे दर्ज
मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है फावड़े से वार करने वाला आरोपी
वाराणसी के रेवड़ी तालाब इलाके में नेपाल के युवक प्रकाश कुमार मांझी ने फावड़े से पांच लोगों पर हमला कर दिया था। आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और ओडिशा में वेल्डिंग का काम करता था। हाल ही में वह ओडिशा से चंडीगढ़, हिमाचल होते हुए बनारस आया था।
घटना में गंभीर रूप से घायल अंसार अहमद को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य चार लोग भी घायल हुए हैं। आरोपी के खिलाफ भेलूपुर थाने में हत्या के प्रयास के दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
प्रकाश के खिलाफ की गई पूछताछ में पता चला कि उसने नेपाल में हुए दंगों को करीब से देखा था, जिसका उस पर मानसिक प्रभाव पड़ा है। इस वजह से वह धर्म विशेष के लोगों के प्रति गलत धारणा रखता है।
पूछताछ के दौरान वह कई बार असहज और झुंझलाया हुआ दिखाई दिया, और उसने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।घटना के बाद रेवड़ी तालाब इलाके में पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।।