Connect with us

वाराणसी

नि:शुल्क आई कैम्प में सैकड़ों मरीजों ने आंखों की जाँच कराई

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आज नदेसर स्थित साँई क्लिनिक (साँई मंदिर परिसर ) में बृहद नि: शुल्क आई कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें मरीज़ों की आंखों का जाँच मेडिकल चेकअप , नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया । लगभग 40 मरीजों को चश्मा दिया गया व 25 मरीजों को मोतियाबिंद व लेंस लगवाने के लिए परामर्श दिया गया व उनको चित्रकूट जाकर ऑपेरशन करने की सलाह दी गयी । कार्यक्रम में स्वास्थ्य टीम में डॉ सौरभ , डॉ. अविनाश सिंह , प्रदीप कुमार रजक , ब्रह्मादिन पांडेय , रोहित लखेरा , जयप्रकाश मिश्रा , राज करण , अंकित , महेश गुप्ता , गोविंद सिंह शामिल थे ।

कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी व्यापारी नेता अखिलेश सिंह ने किया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page