वाराणसी
निवेश का झांसा देकर 25 लाख की ठगी, तीन पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी। शिवपुर के मीरापुर बसही के अशोकपुरम कॉलोनी निवासी सौरभ झा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने कोरेकल फाइनेंस कंपनी के माध्यम से निवेश का झांसा देकर करीब 25 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
सौरभ झा के अनुसार, शिवपुर के भरलाई निवासी विनय सिंह और बिहार के वैशाली मरदाना निवासी प्रभात कुमार ने कंपनी में निवेश करवाने के नाम पर 12 से अधिक लोगों से पैसे जमा किए। जब निवेशकों ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो कंपनी की एचआर श्वेता गुप्ता, विनय सिंह और प्रभात कुमार ने उन्हें धमकी दी।
सारनाथ थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि सौरभ झा की तहरीर के आधार पर फाइनेंस कंपनी के मालिक विनय सिंह, प्रभात कुमार और एचआर श्वेता गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और निवेशकों को उनके अधिकार दिलाने के लिए कार्रवाई जारी है।