वाराणसी
निवेश का झांसा देकर बिजनेसमैन से लाखों की साइबर ठगी
वाराणसी। जिले के लंका थाना क्षेत्र के एक बिजनेसमैन प्रतीक कुमार पांडेय से 13.64 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दर्ज कराई है। मामला टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर भेजे गए निवेश लिंक से जुड़ा हुआ है।
प्रतीक कुमार पांडेय ने बताया कि, 15 से 22 जुलाई के बीच एक युवक ने टेलीग्राम पर लिंक भेजकर निवेश करने पर रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। युवक की बातों में आकर उन्होंने निवेश करना शुरू किया और यूपीआई व बैंक अकाउंट से कुल 13,64,902 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित ने कहा कि मुनाफे की रकम की बात करने पर युवक टालमटोल करने लगा और बाद में उसने नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर थाने में तहरीर दी।
इस मामले में साइबर क्राइम थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। खातों की डिटेल चेक की जा रही है और जल्द ही साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
