पूर्वांचल
निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा से 6474 छात्रों को मिलेगा लाभ : जिलाधिकारी

मिर्जापुर। जनपद में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मिलने वाली शिक्षा का दायरा अब पहले से दोगुना हो गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के विशेष प्रयासों से इस सत्र में 417 नए स्कूलों को आरटीई पोर्टल पर रजिस्टर किया गया है।
इससे पहले, केवल 371 स्कूलों में 3658 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलता था। अब आरटीई पोर्टल पर मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या 788 हो गई है, जिससे 6474 छात्रों को मुफ्त शिक्षा का अवसर मिलेगा। यह संख्या पिछले शैक्षिक सत्र के मुकाबले दोगुना से भी अधिक है।
नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आरटीई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 दिसंबर से प्रारंभ हो गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अभिभावकों से समय रहते अपने बच्चों का पंजीकरण कराने की अपील की है, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें।