गाजीपुर
नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। 23 मई को वादिनी सवित्री देवी पत्नी मुन्ना यादव की लगभग 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहका-फुसलाकर भगाये जाने के मामले में थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 363/2025 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त श्रीराम बिन्द उर्फ जयराम पुत्र राधेश्याम बिन्द, निवासी ग्राम सेमउर, थाना बरेसर, गाजीपुर (उम्र करीब 19 वर्ष) को मीरनपुर सक्का मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अपहृता की सकुशल बरामदगी भी कर ली गई है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
इस सफलता के पीछे थाना कोतवाली की सक्रिय पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक लक्ष्मण यादव व उनकी हमराह टीम शामिल रहें।