गोरखपुर
नाबालिग लड़की के साथ गाली गलौज करना पड़ा महंगा, केस दर्ज
गोलाबाजार (गोरखपुर)। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गड़री में एक युवती का हाथ पकड़ गाली गलौज का मामला सामने आया है। युवती किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर पहुंच आपबीती सुनाई जिसपर युवती के भाई द्वारा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम रामपुर गड़री निवासी संगम कुमार पुत्र राधेश्याम ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 12 जनवरी को उसकी मां खेत में खर काट रही थी जिसे लाने के लिए उसकी बहन दीपिका (15 वर्ष) जा रही थी। तभी रास्ते में ग्राम बेलपार थाना गोला निवासी जयश्री मौर्य पुत्र जगदीश मौर्य ने उसका हाथ पकड़ लिया और गंदी गंदी गालियां देने लगा। पीड़िता ने किसी तरह हाथ छुड़ाकर घर भाग कर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी।
उक्त मामले में पीड़िता के भाई के तहरीर पर गोला थाने में बीएनएस की धारा 352 व 74 के तहत जय जयश्री मौर्य पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
