वाराणसी
नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़िता को एक सप्ताह पहले ही सकुशल बरामद कर लिया गया था।
मामला 24 नवंबर का है। चोलापुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी विद्यालय के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। जांच में सामने आया कि दीपक चौहान (20) पुत्र चंद्रभान चौहान, निवासी अरखपुर, थाना बिरनो, गाजीपुर ने नाबालिग का अपहरण किया है।
पुलिस ने 15 दिसंबर को अपहृता को बरामद कर लिया था। इसके बाद, शनिवार को दानगंज बाजार के पास महमूदपुर हाईवे से आरोपी दीपक चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी अभियान में चौकी प्रभारी दानगंज आदित्य सेन सिंह और कांस्टेबल देशनाथ सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।