Connect with us

अपराध

नाबालिक बच्चे का अपहरण कर सनसनीखेज तरीके से हत्या करके शव को अपने घर में छिपाकर रखने व सरसो के खेत में फेंकने वाला शातिर अभियुक्त थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। 26 फरवरी की रात्रि में वादी मुकदमा अजय कुमार राय अमिनी गाँव के थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी द्वारा उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बावत बादी के चचेरे के छोटे भाई दीनदयाल कुमार राय उर्फ विपिन कुमार के घर से दिनांक 25 फरवरी को समय करीब 05.00 बजे शाम खेलने के लिए निकला था, जिसके घर न आने के सम्बन्ध में दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया था। तथा विवेचनात्मक कार्यवाही अतुल कुमार त्रिपाठी को सुपुर्द की गयी। थाना हाजा पर उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु थाने टीम का गठन कर पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि 27 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त गुमशुदा का शव मंगरु हरिजन के सरसों के खेत ग्राम अमिनी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी पड़ा है उक्त सूचना पर थाना मिर्जामुराद की पुलिस पहुंची व जनपद वाराणसी की फील्ड यूनिट व डाग स्क्वाड को सूचित किया गया। तथा घटना के बारे में उच्च अधिकारीगण को सूचना देते हुए अन्य थानों से पुलिस बल, फोरेंसिक टीम तथा डाग स्क्वायड के आने तक घटना स्थल को सुरक्षित रखते हुए मौके पर फोरेन्सिक टीम तथा डाग स्क्वायड द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर विधिक कार्यवाही करते हुए साक्ष्य एकत्रित किया गया। अपहृत / गुमशुदा के शव को मौके पर कब्ज़ा पुलिस मे लेकर शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही नियमानुसार करायी गयी। मृतक के घर जाकर मुकदमा वादी तथा परिवारीजनों को सान्त्वना देकर पूछताछ की गयी तथा मुकदमें की गहराई से विवेचना करते हुए धरातलीय तथा इलेक्ट्रानिक सान्य व गांव के अन्य लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मुकदमा वादी अजय कुमार राय की सगी बहन आरती राजभर से रोहित राजभर (भारद्वाज) पुत्र कन्हैयालाल राजभर निवासी ग्राम अमिनी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी का प्रेम प्रसंग था तथा रोहित राजभर आरती से शादी करना चाहता था जिसके सिलसिले में आरती के घर में जाकर बार बार आरती मिलकर बातचीत कर रहा था कि उसी दौरान आरती का चचेरा भाई दिनदयाल कुमार राय उर्फ विपिन कुमार ने रोहित और आरती दोनों को बातचीत करते देख लिया तथा यह कहा कि रोहित राजभर तथा आरती राजभर आपस में एकान्त में बात करते हैं यह बात अपने परिवार में बताउंगा। इस पर रोहित राजभर ने दीनदयाल को काफी समझाया तथा यह भी कहा कि हम तुम्हे पैसा देंगे यह बात किसी से बताना नहीं इसी बीच आरती राजभर की शादी तय हो गयी थी जिसका 27 फरवरी को छेका होना सुनिश्चित था। रोहित राजभर आरती राजभर को बहुत चाहता था अपने हाथों से आरती को निकलते देख तथा प्रेम प्रपंच की बात दीनदयाल रोड़ा बनकर बात फैलाने की बात को लेकर अपनी योजना के तहत दीनदयाल को बहला फुसलाकर हत्या कर शव को पंचायत भवन अमिनी के पास बशराज पटेल के गेहूं के खेत में शव को छुपा दिया तथा दिनांक 26 फरवरी की रात्रि सरसो के खेत में ले जाकर फेंक दिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बड़ागाव वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में थानाध्यक्ष नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ग्रामीण में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पतारसी सुरागरसी, तमाम व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी। मंगलवार को अभियुक्त रोहित उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुनः उसके घर पर दबिश दी गयी अभियुक्त दश्तेयाब नहीं हुआ अभियुक्त की तलाश में लालपुर चट्टी पर मौजूद था कि मुखबिर खास उपस्थित आकर बताया कि साहब रोहित इस समय राधा कृष्ण मन्दिर गौर से कुछ दूर आगे साधन के इन्तजार में वाराणसी जाने की फिराक में खड़ा है। यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर मय मैं थानाध्यक्ष मय हमराहियान मय मुखबिर के राधाकृष्ण मन्दिर से कुछ दूर पहले आया तो मुखबिर ने अभियुक्त की तरफ इशारा किया तथा वहां से हट बढ़ गया। हम पुलिस वाले मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति की तरफ तेजी से बढ़े तो हम पुलिस वालों को आता देखकर तेज कदमों से भागने लगा। हम पुलिस वाले दौड़ाकर घेर धारकर लगभग 100 कदम की दूरी पर उस व्यक्ति को पकड़ लिये। पकड़े हुए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित राजभर (भारद्वाज) पुत्र कन्हैयालाल राजभर निवासी ग्राम अमिनी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष बताया जो थाना हाजा के उसी मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त है जिसे अवगत कराया गया। मंगलवार को करीब 11.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से मृतक का एक अदद आधार कार्ड कब्जा पुलिस में लेकर हमराहियान की मदद से थाने पर आया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना स्थल के पास से जाकर मृतक का हवाई चप्पल व अभियुक्त द्वारा खाये गये गुटखे का खाली पैकेट बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page