वाराणसी
नागपंचमी पर्व पर पहलवानों ने दिखाया दमखम

वाराणसी| नागपंचमी पर्व पर बड़ी पियरी स्थित औघड़नाथ तकिया स्थल में परम्परा के अनुसार गदा जोड़ी डम्बल प्रतियोगिता में एक से बढ़ कर एक पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया मिट्ठू पहलवान ने जब कांटे वाली जोड़ी फेरी तो तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया गया तकिया के महन्त भाष्करा नन्द ने इस परम्परा के विषय मे बताया पहलवानों को अपना आशीर्वाद दिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिनोद कुमार रवि विश्वकर्मा ,राजू यादव ,दयाराम सोनकर सहित बड़ी संख्या में पहलवान व अन्य लोग उपस्थित थे।
Continue Reading